पंजाब: Birthday Party में युवक ने की ऐसी हरकत, इलाके में फैली दहशत

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 06:54 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के लुधियाना से एक पैलेस की वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसमें बर्थडे पार्टी में कुछ युवक हवा में फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। यह घटना लुधियाना के पक्खोवाल रोड पर स्थित एक नामी पैलेस की है। 

जानकारी के अनुसार देर रात शनिवार को पैलेस में एक युवक का जन्मदिन मनाया जा रहा था, जिस दौरान काफी दोस्त इकट्ठे हुए थे। पार्टी में केक काटा गया, जहां बाद में एक युवक ने रिवॉल्वर निकाला और हवा में तीन फायर कर दिए। पास खड़े युवक द्वारा वीडियो बनाई गई, जिसके बाद कुछ लोगों ने स्टेटस पर लगा लिया। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने फायरिंग की है उसके पास लाइसेंस है और वह किसी विधायक का खास भी है। जिस कारण सिफारिश पर उसका कुछ महिने पहले ही लाइसेंस ऑल इंडिया बना है। 

लाइसेंस का ऑल इंडिया होने के बावजूद भी हवा में फायरिंग करना सही नहीं है। थाना सदर की पुलिस का कहना है कि उनके पास वीडियो आ चुकी है और मामले की जांच जारी है। पैलेसों में भी चेकिंग की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News