Punjab : युवती की लूट के दौरान मौत, परिवार का हाल बेहाल, पुलिस जांच जारी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 11:21 PM (IST)

गढ़शंकर (भारद्वाज): गढ़शंकर की एक लैब में काम करने वाली कंचन नामक लड़की की सिविल अस्पताल गढ़शंकर में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। इस अवसर पर जानकारी देते हुए लड़की के पिता मेवा चंद निवासी गांव घागों गुरु ने सिविल अस्पताल गढ़शंकर में बताया कि कंचन गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब गढ़शंकर के पास एक लैबोरेटरी में काम करती थी और काम खत्म करने के बाद जब वह अपनी स्कूटी पर गांव लौट रही थी तो पनाम गांव के पास मोड़ पर मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों, जिनके चेहरे कपड़े से ढके हुए थे, ने उसकी स्कूटी को घेर लिया और लड़की का गला घोंटकर उसका मोबाइल फोन और पैसे छीन लिए और मौके से फरार हो गए।
मेवा चंद ने बताया कि घटना का पता चलने पर वे कंचन को घर ले गए, लेकिन उसकी हालत गंभीर देखते हुए वे उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर ले आए, जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में एस.एच.ओ. गढ़शंकर गगनदीप सिंह सेखों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।