पंजाब में दोनों चिड़ियाघर 31 मई तक के लिए बंद

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 05:24 PM (IST)

चंडीगढ़: देश सहित पंजाब भर में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए टाईगर सफारी और छत्तबीड़ चिड़ियाघर को 31 मई तक बंद कर दिया गया है। दरअसल, हैदराबाद के चिड़ियाघर में 8 एशियाई शेरों में कोरोना संक्रमित मिले थे

बता दें कि पिछले कुछ समय से इसे शनिवार और रविवार को बंद किया जा रहा था। बाकी दिनों में रोजाना सुबह 9.30 से 11.30 बजे. दोपहर 12 से 2 बजे व शाम 2.30 से 4 बजे तक ही एंट्री थी। अब इसे 31 मई तक पक्के तौर पर बंद कर दिया है। यहां पर शेर, टाइगर, लेपर्ड सहित जंगली बिल्ली प्रजाति के जानवर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News