'भड़काऊ' गाना गाने पर इस पंजाबी Singer को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 11:49 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): यू-ट्यूब पर चल रहे पंजाबी गाने ‘जान’ को गाने वाले पंजाबी गायक श्री बराड़ उर्फ पवनदीप सिंह को सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला की पुलिस ने मोहाली से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना सिविल लाइन में केस दर्ज किया गया है। 

PunjabKesari

एस.एस.पी. विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि ‘श्री बराड़’ को अदालत में पेश करके उसका रिमांड हासिल किया जाएगा। सोशल मीडिया पर यू-ट्यूब चैनल पर पंजाबी गाना ‘जान’ चल रहा है। इस गाने के बोल काफी ज्यादा भड़काऊ हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News