पंजाबी गायक की ड्रग्स की ओवरडोज से मौत, बाजू पर लगी सिरिंज को घर वालों ने निकाला

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 06:37 PM (IST)

लुधियाना: बरनाला में महल कलां गांव निवासी सिंगर गगनदीप सिंह की चिट्टे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सिंगर गगनदीप सिंह अपने परिवार में माता-पिता का इकलौता पुत्र था। 26 वर्षीय गगनदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह रविवार की शाम घर आया तो उसकी हालत ठीक नहीं थी। घर आ कर वह बेहोश हो गया लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई।

सिंगर गगनदीप की जिस समय मौत हुई उसकी बाजू में सिरिंज लगी हुई थी जो परिवार के लोगों ने निकाली। उस द्वारा प्रसिद्ध गायिका गुरलेज अख्तर के साथ गाया गीत ‘जीजा जी’ तथा ‘चक्कवीं मंडीर’ गीत यूट्यूब पर काफी हिट हुए। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि वह अब तक करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा का चिट्टा ले चुका था। वहीं मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि महल कलां में चिट्टा शरेआम बिकता है और पुलिस नसा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News