Pics: परिवार के आने पर सिंगर दिलजान की मृतक देह लाई गई उनके घर, बिलख कर रोया हर कोई

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 01:58 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाबी सूफी गायक दिलाजन की अचानक हुई मौत से पूरी इंडस्ट्री इस समय सदमे में है। हर कोई दिलजान के किरदार और उसकी गायकी को याद कर रहा है। 

PunjabKesari

सूफी गायक दिलजान की मौत 30 मार्च को भीषण सड़क हादसे में हुई। आज उनकी मृतक देह उनके गांव लाई गई है, जहां हजारों की संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि दिलजान का परिवार विदेश में होने के कारण उनका अंतिम संस्कार नहीं किया गया था। आज दोपहर 1 बजे शमशान घाट करतारपुर में दिलजान का अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिलजान की पत्नी, बेटी और भाई कनाडा में थे, जो कि गत दिवस करतारपुर पहुंचे और उनके आने पर ही दिलजान का अंतिम संस्कार किया जाना था। बता दें कि टी.वी. प्रोग्राम सुरक्षेत्र में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए गायकी मुकाबले में वह रनरअप रहे थे, जिसकी वजह से उनको रातों -रात शोहरत हासिल हुई थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News