"पंजाब 95" की रिलीज को लेकर Diljit Dosanjh ने Live होकर कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 12:37 PM (IST)

पंजाब डेस्कः मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इन्हें चाहने वाले लोग न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलते हैं। उनके प्रशंसकों की संख्या अनगिनत है।  आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने 'Dil-luminati के भारत दौरे के बाद, वह फिल्मों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। लेकिन उनकी नई फिल्म 'पंजाब 95' जो 7 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, अब किन्हीं कारणों से स्थगित कर दी गई है। अब गायक का बयान सामने आया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)


दरअसल, दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर  प्रशंसकों के सवालों के जवाब दिए। जब गायक से पूछा गया कि 'पंजाब 95' कब रिलीज होगी तो उन्होंने कहा कि यह तभी रिलीज होगी जब महाराज कृपा  करेंगे, लेकिन फिल्म बिना किसी कट के रिलीज होगी। मैं इस फिल्म के पक्ष में नहीं हूं क्योंकि इसमें कुछ कट्स हैं। मैं इस फिल्म का समर्थन तभी करूंगा जब यह बिना किसी कट के चलेगी।

आपको बता दें कि फिल्म 'पंजाब 95' पंजाबी मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा की बायोपिक है। इस रोल के लिए दिलजीत ने काफी मेहनत भी की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसकी झलक भी दिखाई थी, लेकिन उनके प्रशंसक इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News