गैरी संधू ने पहली बार दिखाया कैमरे के सामने अपना बेटा, लाखों बार देखा गया ये Video

punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2022 - 11:55 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाबी सिंगर गैरी संधू सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं। गैरी उन कलाकारों में से एक हैं, जो अपनी हाज़री से हर किसी के चेहरे पर ख़ुशी ले देते हैं। इसी ख़ुशी को बरकरार रखते गैरी ने एक वीडियो अपने चाहने वालों के साथ सांझी की है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Garry Sandhu (@officialgarrysandhu)



इस वीडियो में गैरी ने पहली बार अपने बेटे अवतार संधू को दिखाया है, जिसकी कैप्शन में गैरी लिखते हैं, ‘मेरा बेटा, हां जी बिल्कुल सही मेरा बेटा, अवतार संधू।’बता दें कि गैरी की इस वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो के नीचे जैज़ी बी, जस्सी गिल, जगदीप सिद्धू, गिप्पी ग्रेवाल, अर्जुन ढिल्लों, हैप्पी रायकोटी, मिस पूजा, करन औजला, शैरी मान आदि ने  कमैंट करके गैरी संधू को बधाई दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News