Jalandhar : बार एसोसिएशन ने इस दिन किया ''NO WORK DAY'' का ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 11:37 PM (IST)

जालंधर (जतिंदर भारद्वाज) : जिला बार एसोसिएशन, जालंधर के सदस्य एडवोकेट सरदार परमिंदर सिंह ढींगरा के असामयिक और दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हुए वकीलों ने बुधवार, 28 मई को 'नो वर्क डे' (काम न करने का दिन) ऐलान किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रधान अदित्य जैन और सचिव रोहित गंभीर ने बताया कि एडवोकेट ढींगरा की हत्या एक दुर्भाग्यपूर्ण गोलीबारी की घटना में कर दी गई। इस दिल दहला देने वाली घटना को ध्यान में रखते हुए और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से जिला बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से 28 मई (बुधवार) को 'नो वर्क डे' रखने का निर्णय लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News