इस मशहूर पंजाबी गायक के PA की सड़क हादसे में मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 09:49 AM (IST)

जालंधर (सुनील) : पंजाबी गायक रंजीत बावा के पी.ए डिप्टी बोहरा की सड़क हादसे में मौत होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोहरा की गाड़ी गांव लिद्दड़ां के पास एक पिल्लर के साथ टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सब-इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि उन्हें बीती रात 12 बजे के करीब सूचना मिली कि एक ब्रिजा कार तेज रफ्तार के साथ जा रही थी जो गांव लिद्दड़ा के पास पुल के पिल्लर के साथ टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इस दौरान मौके पर ही कार सवार की मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान पंजाबी गायक रणजीत बाबा के पी.ए. के रूप में हुई है। अतः उसका नाम डिप्टी बोहरा निवासी बटाला बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार बोहरा खन्ना से अपने गांव बटाला जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News