सदमे में पंजाबी सिंगर रणजीत बावा, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक कर देने वाली बातें..
punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 11:59 AM (IST)

पंजाब डेस्कः मशहूर पंजाबी गायक और अदाकार रणजीत बावा के मैनेजर डिप्टी वोहरा की गत दिवस सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रणजीत बावा का शो खत्म होने के बाद डिप्टी वोहरा अपने घर बटाला में जा रहे थे। इस दौरान रात 10.30 बजे के करीब उसकी कार जालंधर के मकसूदा बाइपास पर हादसे का शिकार हो गई।
मैनेजर डिप्टी वोहरा की मौत पर रणजीत बावा ने दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। पोस्ट में लिखा, " मेरा भाई डिप्टी वोहरा इस दुनिया को छोड़ कर चला गया..भाई अभी हमने बहुत काम करना था..बहुत आगे जाना था..हमारी 20 साल की यारी तोड़ गया यारा.. मैं कहां से तलाश करूंगा तुम्हारे जैसा इमानदार, दलेर और दिल का राजा भाई..अलविदा भाई...।
बता दें कि बोहरा की गाड़ी गांव लिद्दड़ां के पास एक पिल्लर के साथ टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सब-इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि उन्हें बीती रात 12 बजे के करीब सूचना मिली कि एक ब्रिजा कार तेज रफ्तार के साथ जा रही थी जो गांव लिद्दड़ा के पास पुल के पिल्लर के साथ टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ही कार सवार की मौत हो गई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी

पति परमेश्वर बना दानव: आपसी विवाद में पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद को किया जख्मी