पंजाबी गायक का बड़ा खुलासा, लॉकडाउन दौरान खौफनाक कदम उठाने को हो गए थे मजबूर

punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 10:10 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): हर कोई इस तथ्य से अच्छी तरह जानकार है कि गायकों और अन्य मुख्य धारा के कलाकारों को जो प्रसिद्धि और फेम मिलता है, वह कैमरो के पीछे काम करने वाले लोगों या लेखकों को मिलने वाली पहचान से कहीं ज्यादा होता है। इसके अलावा गायकों, संगीत निर्देशकों और लेखकों की आमदन संगीत और उत्पादन कंपनियों की अपेक्षा बहुत कम होती है। श्री बराड़ एक गायक, संगीतकार और लेखक हैं, जिन्होंने पंजाबी गायक मनकीरत औलख को 'भाभी', बार्बी मान को 'जान' और और बहुत से गीत के लिए सिंगर्स को फेमस किया। वह पहले लेखक और फिर गायक के तौर पर उभरे। इसके अलावा उन्होंने ऐतिहासिक 'किसान आंदोलन' के लिए 'किसान एंथम' (Kisaan Anthem) और 'किसान एंथम 2' (Kisaan Anthem 2) शानदार ट्रैक दिए, जिनके बोल अब भी लोगों के दिलों में राज करते हैं। इसके साथ ही हाल ही में श्री बराड़ ने अपने साथ जुड़ी एक घटना का खुलासा किया, जोकि बहुत दिल दहला देने वाली है।

यह भी पढ़ेंः वर्दी की धौंस दिखा ASI ने किया कुछ ऐसा कि आप भी हो जाएंगे हैरान

हाल ही के एक लाइव सेशन में श्री बराड़ ने खुलासा किया कि कोविड दौरान हुई लॉकडाउन दौरान वह खुदकुशी करने की कगार पर था और इसका कारण यह है कि वह लेखक होने के बावजूद भी इंडस्ट्री में मुश्किल दौर में से गुजर रहा था। उन्होंने पालीवुड इंडस्ट्री में एक लेखक और एक संगीतकार की स्थिति बारे अपना दिल खोला।

यह भी पढ़ेंः कच्चे कर्मचारियों में पनपा चन्नी सरकार के प्रति गुस्सा, पुलिस से हुई झड़प

श्री बराड़ ने कहा, ''पंजाबी इंडस्ट्री हर साल 700 करोड़ से अधिक का कारोबार करती है परन्तु गायकों, लेखकों और संगीतकारों को इस रकम का सिर्फ एक तिहाई हिस्सा मिलता है, बाकी रकम बाद में संगीत कंपनियों को जाती है। एक गायक और लेखक होने के नाते वह अच्छी तरह जानते हैं कि एक गीत को हिट करने के लिए क्या कोशिशें की जातीं हैं और जब हमें कंपनियों के बराबर आमदन नहीं मिलती तो इसका बचना मुश्किल होता है।"

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News