गंभीर वित्तीय संकट में फंसी पंजाबी यूनिवर्सिटी, इन चुनौतियों का सामना करना हुआ मुश्किल

punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 10:14 PM (IST)

पटियाला (मनदीप जोसन): पंजाबी यूनिवर्सिटी इस समय बेहद बुरे दौर में से गुजरने कारण गंभीर वित्तीय संकट का शिकार हो गई है। यूनिवर्सिटी की तरफ से साल 2022-23 के बजट में सालाना कमी 207 करोड़ 54 लाख 14 हजार 250 रुपए दिखाया गया है। इसके बिना चालू साल 2021-22 का बजट का कमी 168 करोड़ 24 लाख 49 हजार 924 रुपए है, जबकि 150 करोड़ पहले ही यूनिवर्सिटी ने सीधा कर्ज बैंक से लिया हुआ है। इस तरह यह कुल कमी 525 करोड़ रुपए के लगभग बन जाएगा, जोकि साल 2022-23 के टोटल बजट से भी बड़ा होगा।

पंजाबी यूनिवर्सिटी पिछले एक दशक से बुरी तरह वित्तीय संकट में घिरी हुई है। अकाली सरकार समय रहे वाइस चांसलर डा. जसपाल सिंह अपने डिपलोमेट तरीके द्वारा सरकार से पैसे लेकर काम चलाते रहे। उन्होंने तकरीबन अपने 8 से 9 साल के कार्यकाल में कोई तनख्वाह रुकने नहीं दी। कांग्रेस सरकार ने डा. बी.एस. घुम्मण को चांसलर नियुक्त किया था। डा. घूम्मण भी साढ़े 3 साल के करीब वी.सी. रहे। उन्होंने भी यूनिवर्सिटी को चलाने की पूरी कोशिश की और जुगाड़ करके मुलाजिमों की तनख्वाहें दीं। दूसरी 3 साल की एक्सटैंशन मिलने पर वह 6 महीने बाद ही इस्तीफा दे गए क्योंकि उस समय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने यूनिवर्सिटी की बाजू पकड़ने से न कर दी थी। कांग्रेस सरकार ने पिछले कुछ महीनों से डा. अरविन्द को वाइस चांसलर नियुक्त किया, जो यूनिवर्सिटी को धक्का देकर ही चला रहे हैं।

2022-23 के लिए अपना बजट पेश करने जा रही पंजाबी यूनिवर्सिटी को पूरे साल में सभी स्रोतों से 32,12,40,66,660 रुपए प्राप्त होने की उम्मीद है, जबकि यूनिवर्सिटी के सभी खर्च किए 5,28,78,20,910 रुपए होंगे। इस तरह यूनिवर्सिटी को आने वाले साल में 20,75,41,42,50 रुपए का घाटा उठाना पड़ेगा।

वहीं पंजाबी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. अरविन्द ने कहा कि पिछली कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली चन्नी सरकार ने 390 करोड़ की अनुदान यूनिवर्सिटी की बेहतरी के लिए पास की थी। इस संबंधी सरकार ने उनको चिट्ठी भी भेजी थी। इस अनुदान को लेने के लिए हम आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ संपर्क करेंगे जिससे यूनिवर्सिटी को फिर रास्ते पर लाया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News