दुबई में पंजाब के युवक की मौ/त, छाया मातम
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 06:03 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (सोढ़ी): दुबई से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां सुल्तानपुर लोधी के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान नवजोत सिंह (25) पुत्र शिंगारा सिंह निवासी पंडोरी, सुल्तानपुर लोधी के रूप में हुई है। नवजोत सुल्तानपुर लोधी के रोटरी चौक के पास का रहने वाला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवजोत सिंह बेहतर भविष्य की तलाश में रोजगार के लिए नवंबर 2024 में दुबई गया था, जहां वह ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करता था, लेकिन हाल ही में उसका तेल टैंकर अचानक पलट गया और सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही सुल्तानपुर लोधी में मातम छा गया।
अन्य जानकारी के अनुसार युवक अभी अविवाहित था और दो बहनों का इकलौता भाई था। जिस उम्र में युवक के घर शहनाई बजनी चाहिए थी वहां इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद मातम छा गया। मृतक युवक के पिता गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी सिंह के पद पर सेवा कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here