नए साल पर पंजाबियों को मिलेगा बड़ा तोहफा! इस योजना को हरी झंडी मिलने का इंतजार

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 10:59 AM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़-दिल्ली शताब्दी ट्रेन नंबर 12045-46 को आनंदपुर साहिब तक बढ़ाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। नए साल पर यह ट्रेन श्री आनंदपुर साहिब के लोगों के लिए एक खास तोहफा मानी जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, योजना तैयार है, लेकिन इसे लागू मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद ही किया जाएगा। इस समय चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए 5 ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें 2 वंदे भारत और 3 शताब्दी ट्रेनें शामिल हैं। इससे पहले भी चंडीगढ़-दिल्ली शताब्दी को लुधियाना तक बढ़ाने की बात हुई थी क्योंकि सोमवार को छोड़कर ज्यादातर दिनों में इस ट्रेन में सीटें खाली रहती हैं।

इसी के साथ चंडीगढ़-लखनऊ के बीच चलने वाली सद्भावना सुपरफास्ट ट्रेन नंबर 12232 को प्रतापगढ़ तक बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। शहर के कई संगठनों ने रेलवे मंत्रालय और अंबाला मंडल को इस संबंध में पत्र लिखे हैं, जिन पर रेलवे विभाग विचार कर रहा है।

 चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए हैं 5 ट्रेनें
पहले चंडीगढ़ के विश्व-स्तरीय रेलवे स्टेशन से केवल तीन शताब्दी ट्रेनें चलती थीं, जिनमें से दो कालका से चंडीगढ़ होते हुए दिल्ली जाती थीं। लेकिन पिछले डेढ़ साल में शहर को दो वंदे भारत ट्रेनें मिली हैं—एक दिल्ली से ऊना होकर चंडीगढ़ तक चलती है, जबकि दूसरी चंडीगढ़ से अजमेर तक जाती है, जो दिल्ली के रास्ते ही जाती है।चंडीगढ़-शताब्दी में सोमवार को छोड़कर हर रोज़ यात्रियों की संख्या काफी कम रहती है। इसी कारण रेलवे इस ट्रेन को श्री आनंदपुर साहिब तक बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

सद्भावना ट्रेन को प्रतापगढ़ तक चलाने की भी मांग
कई महीनों से यह मांग उठ रही है कि चंडीगढ़-लखनऊ सद्भावना सुपरफास्ट ट्रेन नंबर 12232 को प्रतापगढ़ तक बढ़ाया जाए। यह ट्रेन लखनऊ में सुबह 10:30 बजे पहुंचती है और रात 11 बजे तक वहीं खड़ी रहती है। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन सुबह 10:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचने के बाद रात 9 बजे तक यार्ड में खड़ी रहती है। इसलिए इसे प्रतापगढ़ तक बढ़ाए जाने की संभावना पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News