पकौड़े देने से किया इंकार तो ऊपर पलट दी गर्म तेल की कड़ाही
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 01:53 PM (IST)
बरनाला: बरनाला के धनौला रोड पर स्थित मेरीलैंड पेलेस में केटरिंग की सर्विस कर रहे रिंकू नामक युवक पर गर्म तेल से भरी कड़ाही पलट दी गई। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने विवाह में आए तरसेम नामक युवक को फिश पकौड़े देने से इन्कार किया था।
दरअसल पीड़ित ने आरोपी से कहा कि साढ़े 5 बज गए हैं, पैकिंग हो चुकी है, अब फिश पकौड़े नहीं मिलेंगे। यह जवाब सुनकर नशे में धुत्त तरसेम को इतना गुस्सा आया कि उसने पहले पीड़ित पर गर्म तेल से भरा जग उलट दिया, इसके बाद पूरी की पूरी तेल से भरी कड़ाही पलट दी। इस दौरान पीड़ित का साथी अजीत सिंह भी झुलस गया। पीड़ित को पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं इस घटना पर थाना धनौला के प्रमुख ने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि हम क्या करें कोई शिकायत लेकर आएगा तो ही कुछ करेंगे। जबकि एस.एस.पी. ने मामले की जानकारी न होने की बात कह कर तुरंत कार्रवाई की बात कही है।

