केंद्रीय जेल में हवालातियों के 2 पक्षों में झगड़ा, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 03:08 PM (IST)

बठिंडा (विजय): केंद्रीय जेल बठिंडा में विभिन्न अपराधिक मामलों में बंद हवलातियों के 2 पक्षों में मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसमें दोनों पक्षों के हवलातियों को मामूली चोटें आई है, जिनका उपचार जेल के अस्पताल में किया गया। वहीं थाना कैंट पुलिस ने जेल अधिकारियों की शिकायत पर लड़ाई-झगड़ा करने वाले हवालातियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना कैंट पुलिस को शिकायत देकर जसपाल सिंह सहायक सुपरिटेंडेंट केंद्रीय जेल बठिंडा ने बताया कि बीती 22 जनवरी को बैरक में बंद हवालाती सतनाम सिंह निवासी गांव बघेर मोहब्बत, जसविंदर सिंह निवासी गांव चनारथल, साहिल निवासी गांव रघुनाथपुरा, शरनजीत सिंह निवासी गांव बुर्ज सेमा, चमकौर सिंह निवासी गांव माड़ी, कुलदीप सिंह व कर्मजीत सिंह निवासी गांव भैणी ने दूसरे पक्ष के हवालाती अमरीक सिंह निवासी भुच्चो मंडी, साहिबजोत सिंह निवासी पटियाला, कुलवीर सिंह निवासी गांव बालियां, मनप्रीत सिंह, जगसीर सिंह निवासी गांव चंदभान व नरिंदर सिंह निवासी गांव बपीआना के साथ मामूली बात को लेकर बैरक के अंदर ही लड़ाई-झगड़ा करने लगे। 

सुरक्षा कर्मियों को पता चलने पर सभी लोगों को अलग-अलग कर झगड़ा छुड़वाया गया। पुलिस ने सभी पर जेल के नियमों की उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News