सैंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर आए दिन खड़े हो रहे सवाल, नहीं थम रहा यह सिलसिला

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 11:15 AM (IST)

लुधियाना (स्याल): ताजपुर रोड की सैंट्रल जेल से आए दिन मोबाइल बरामद होने के चलते जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। ऐसा प्रतीक हो रहा है। कि ढीली कार्यप्रणाली समक्ष कैदी व हवालाती अधिक ताकतवर होते जा रहे हैं जिसके चलते चैकिंग के दौरान 6 हवालातियों व 1 कैदी से 5 मोबाइल व 35 पैकेट तंबाकू लावारिस हालत में बरामद होने पर डिवीजन नं: 7 की पुलिस ने सहायक सुपरिटैंडैंटो सुरेंद्र पाल सिंह, अवतार सिंह, हरबंस सिंह की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी बिंदर सिंह ने बताया कि नामजद किए गए आरोपियों हवालातियों की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गग्गू, सचिन कुमार उर्फ सचू, पुनीत मलिक उर्फ खफ, अमनप्रीत सिंह उर्फ अमना,नगेंद्र सिंह उर्फ गगी, दीपक कुमार व कैदी परमजीत सिंह के रूप में हुई है।

30 दिनों में बरामद हुए 81 मोबाइल

जेल की सुरक्षा व्यवस्था किस प्रकार की है कि 30 दिनों के भीतर 81 मोबाइल चैकिंग के दौरान बरामद हुए हैं। जेल अधिकारियों के ठोस सुरक्षा प्रबंधों के समय-समय पर किए जाने वाले दांवों के बावजूद भी मोबाइल कैसे पहुंच जाते हैं, समझ से परे है।

बिना खौफ के जेल में कैसे पहुंच रहा है प्रतिबंधित सामान?

सैट्रल जेल में बिना किसी खौफ के प्रतिबंध सामान कैसे पहुंच रहा है, यह सोचने वाली बात है क्योंकि जेल के अंदर बैठे बंदी मोबाइलों के माध्यम से अपना नैटवर्क चलाकर बाहरी लोगों से संपर्क भी रखते हैं। कई ऐसे कुख्यात किस्म के अपराधी हैं जो मोबाइल के माध्यम से नैटवर्क चला कर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। जिसके खुलासे कई बार स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारी पकड़े गए आरोपियों से करवा चुके हैं। उनकी संलिप्तता जेल के बंदियों से जुड़ी हुई थी। इतना कुछ हो जाने के बावजूद भी मोबाइल रोकने की गतिविधियों को रोकने के लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठाएं जा रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News