Ludhiana : दशहरा मेलों में धार्मिंक स्थानों की पेड नुमाइश लगाने के मामले ने पकड़ा तूल, उठे कई सवाल
punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 05:54 PM (IST)
लुधियाना : लुधियाना में दशहरा मेलों में धार्मिंक स्थानों की पेड नुमाइश लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है तथा इतना ही नहीं अब यह मामला पंजाब सीएम भगवंत मान व डीजीपी व गर्वनर के पास पहुंच चुका है। दरअसल पंजाब भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट परमिंदर मेहता ने एक शिकायत पंजाब सी.एम. व डी.जी.पी. को भेजी है, जिसमें उन्होंने दशहरा मेलों की आड़ में सनातन धर्म की बेअदबी होने पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि लुधियाना के जिन सरकारी कालेज लड़किया व दरेसी ग्राउंड में ठेकेदारों को दशहरा मेला लगाने ठेका दिया गया है, इन मेलों में अधिकतर लोग मोज़ मस्ती के लिए आते है जिनमें से कइयों ने शराब व अन्य नशे आदी व मांस तक भी का सेवन किया होता है जबकि बहुतायत लोगों के पास बीड़ी सिगरेट तंबाकूनुमा सामान भी होना साधारण सी बात है। इसके साथ बनाए गए आस्था के प्रतीक धार्मिक स्थानों के आसपास गंदगी धार्मिक भावनाओं को भारी दुख पहुंचाती है।
उन्होंने कहा कि सरकारी कालेज ग्राउंड व दरेसी ग्राउंड में दशहरे मेले की आड़ में सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुँचाने वालों के ख़िलाफ बनती कड़ी क़ानूनी कार्रवाई की जाए। मेहता ने ज़ोर देकर कहा कि अगर पुलिस ने बेअदबी करने वाले ठेकेदारों के ख़िलाफ शीध्र बनती कार्रवाई नहीं की तो वह दोषियों के ख़िलाफ कानूनी करवाई करेंगे।