राघव चड्ढा बैठक में हुए भावुक, वालंटियर्स को कही यह बात
punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 10:40 AM (IST)

जालंधर (धवन): आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा के लिए पंजाब से निर्वाचित हुए राघव चड्ढा ने कहा कि संसद में पहुंचने के बावजूद उनके दरवाजे वालंटियर्स के लिए सदा खुले रहेंगे। राघव चड्ढा जिन्होंने दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से कल इस्तीफा दे दिया था, ने वालंटियर्स के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के वालंटियर्स का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने पहले तो उन्हें दिल्ली विधानसभा में पहुंचाया और दिन-रात एक करके लोगों का भरोसा जीता।
यह भी पढ़ें : फेसबुक पर हुई दोस्ती बदली प्यार में, पंजाब के युवक ने रचाया अमरीकन लड़की से विवाह
राघव चड्ढा बैठक में भावुक हो गए और कहा कि वालंटियर्स का उन पर ऋण है तथा उनकी सेवाओं का कर्ज वह कभी भी चुका नहीं पाएंगे। उन्होंने वालंटियर्स से कहा कि वह आम आदमी पार्टी का झंडा हमेशा बुलंद रखें। उन्होंने कहा कि संसद में जाने के बावजूद वह उनसे लगातार संपर्क में रहेंगे। संसद पहुंचने के बावजूद उनकी जिम्मेदारी खत्म नहीं हुई है। राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के लोगों के मसलों को अब उन्होंने संसद में उठाना है। इसी तरह वह देश के महत्वपूर्ण मसलों को भी संसद में उठाकर सरकार के ध्यान में लाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को पंजाब के लोगों ने जिस तरह से भारी फतवा दिया है उसके लिए पार्टी राज्य के लोगों की ऋणी है। समय-समय पर वह दिल्ली के लोगों की भी सेवा करते रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here