राघव चड्ढा की सलाहकार समिति के चेयरमैन की नियुक्ति के खिलाफ फिर दाखिल हुई अर्जी
punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 09:26 AM (IST)

चंडीगढ़ (हांडा): पंजाब सरकार की ओर से गठित की गई सलाहकार समिति और राघव चड्ढा को उस समिति का चेयरमैन बनाए जाने को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एडवोकेट जगमोहन भट्टी की ओर से याचिका दाखिल कर उक्त नियुक्ति को असंवैधानिक बताते हुए रद्द किए जाने की मांग की थी।
सरकार द्वारा याची को इस संबंध में भेजे गए दस्तावेजों पर सवाल उठाते हुए याची ने वीरवार को एक बार फिर हाईकोर्ट में एप्लीकेशन फाइल की थी। कोर्ट ने याचिकाकत्र्ता को अवमानना याचिका दाखिल करने की छूट देते हुए केस डिस्पोज ऑफ कर दिया है। इससे पहले कोर्ट ने कहा था कि अगर रिप्रैजैंटेशन पर याची को संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिलता तो वह पुन: हाईकोर्ट आ सकता है। एडवोकेट जगमोहन सिंह भट्टी ने कहा है कि वह मंगलवार को इस मामले में अवमानना याचिका दाखिल करेंगे।