शहीद के परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, अग्निवीर योजना खत्म करने का दिया आश्वासन

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 05:35 PM (IST)

खन्ना: देश भर में चुनावी प्रचार जोरो-शोरो पर है। नेताओं द्वारा लगातार प्रचार किया जा रहा है, जनता से रूबरू हुआ जा रहा है। इसी के चलते पंजाब से एक खबर सामने आई है। राहुल गांधी खन्ना के गांव रागमढ़ सरदारा में शहीद अग्निवीर अजय कुमार के परिवार से मिलने पहुंचे।

जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने शहीद के माता-पिता और 6 बहनों से मुलाकात की और अजय की शहादत को नमन भी किया। अजय के पिता चरणजीत सिंह के हाथ में हाथ रखते हुए राहुल गांधी भावुक हो गए और कहा कि अगर उनकी सरकार आएगी तो हम सबसे पहले अग्निवीर योजना रद्द करेंगे।

राहुल गांधी ने शहीद के परिवार से कमरे में करीब 20 मिनट तक बात-चीत की। सबसे पहले राहुल गांधी ने अजय के सेना में शामिल होने की जानकारी प्राप्त की और वह उनकी मेहनत की कहानी सुनकर भावुक हो गए। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि इंडिया अलायंस की सरकार आने पर अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा। फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अमर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी लगातार शहीदों के परिवारों से मिल रहे हैं, जो उनका बड़प्पन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News