राहुल गांधी का न्यूनतम आमदनी प्रोग्राम ऐतिहासिक कदम: जाखड़

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 05:20 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का न्यूनतम आमदनी प्रोग्राम ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम के अंतर्गत लगभग 5 करोड़ गरीब परिवारों के खातों में सालाना 72,000 रुपया डाला जाएगा और कोशिश की जाएगी कि यह रकम घर की महिला के खाते में ही आएं। यहां कांग्रेस भवन में प्रैस कांफ्रैंस करते सुनील जाखड़ ने कहा कि इससे पहले सरकारें साहूकारों के लिए काम करती थी, जिसके अंतर्गत साहूकारों के लाखों-करोड़ों रुपए माफ किए जा रहे हैं परन्तु गरीबों को कोई उम्मीद दिखाई नहीं देती।

उन्होंने कहा कि उक्त प्रोग्राम के अंतर्गत कांग्रेस लीडरशिप ने पहली बार देश को एक अलग रास्ता दिखाया है। इस मौके जाखड़ ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने तरह-तरह के नारे दिए, जैसे कि स्वच्छ भारत मुहिम, स्टैंड अप इंडिया आदि परन्तु जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया। सुनील जाखड़ ने कहा कि महिला अधिकारिता का प्रोग्राम भी चालू किया गया है। जाखड़ ने कहा कि कुछ लोगों की तरफ से अफवाह उड़ाई जा रही है कि गरीबों के खातों में आती सब्सिडी घटा कर यह पैसा उनको दिया जाएगा परन्तु इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि जो कोई भी गरीबों के लिए योजना चल रही है, वह इसी तरह ही चलती रहेगी और यह पैसे उनको अलग तौर पर दिए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News