आज दरबार साहिब नतमस्तक होंगे राहुल गांधी, औजला के समर्थन में निकालेंगे रैली

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 10:50 AM (IST)

अमृतसर : आज इंडियन नेशनल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी दरबार साहिब नतमस्तक होंगे। इसके बाद वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला के हक में चुनाव रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान हजारों लोगों के कांग्रेस की रैली में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।    

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 1 जून को खत्म हो रहा है। जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, पंजाब में चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही हैं। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा रखी गई रैली 25 को मीरकोट चौक अमृतसर के पास होगी, जहां राहुल गांधी रैली में पहुंचे लोगों को संबोधित करेंगे।  

इस रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अमृतसर लोकसभा हलके से कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि यह रैली विरोधियों के सारे भ्रम दूर कर देगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस समय बड़ी संख्या में आएं और राहुल गांधी के विचार सुनें। 

उन्होंने यह भी कहा कि वह जानते हैं कि लोगों के दिलों में क्या है और सभी का दिल से सम्मान करते हैं और इस लिए लोगों के दिल की बात सुन कर औजला को चुनने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपना कीमती समय निकाल कर राहुल गांधी के विचान सुनें और कांग्रेस का समर्थन करें। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी, डॉ. राजकुमार वेरका, सुखजिंदर सिंह औजला व अन्य नेता मौजूद थे।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News