पावरकॉम की पुलिस स्टेशन पर रेड, चोर पकडऩे वाली पुलिस खुद हुई बेनकाब
punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 11:14 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा) : चोर पकडऩे वाली पुलिस आज खुद बिजली चोरी करते हुए बेनकाब हो गई, जब बिजली चोरी विरोधी मुहिम के तहत पावरकॉम की विशेष चैकिंग टीमों ने आज डाबा पुलिस स्टेशन पर रेड कर बिजली कनैक्शन की चैकिंग की तो वहां पर बिजली मीटर ही नहीं था। बल्कि पुलिस स्टेशन की बिजली सीधी कुंडी से चलती पाई गई। यह भी पता चला है कि जबसे यह पुलिस स्टेशन बना है, तबसे लेकर आज तक बिजली मीटर ही नहीं लगा। उस समय से आज तक पुलिस वाले बिजली चोरी करके पावरकॉम को चूना लगाते आ रहे थे, जबकि दूसरी तरफ पुलिस स्टेशन से यह जानकारी मिली है कि एक सप्ताह पहले ही मीटर अप्लाई किया है, लेकिन अभी तक लगा नहीं है।