चुनावों से पहले सीनियर कांग्रेसी नेता के घर पर रेड, मिला यह सामान
punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 02:53 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): पंजाब विधानसभा चुनावों के चलते चुनाव प्रचार जोरों पर हैं जिसके चलते हर एक राजनीतिक पार्टी सक्रिय है परंतु इसी दौरान एक अहम खबर सामने आई है अमृतसर में हरीपुर गली नं. 1 चुनाव अधिकारी व पुलिस की टीम की तरफ से कांग्रेसी नेता के घर से 49 अंग्रेजी पेटी शराब व कांग्रेस पार्टी के झंडे बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें : पंजाब कांग्रेस के सबसे व्यस्त प्रचारक बने चरणजीत चन्नी
इस दौरान मौके पर पहुंचे केंद्रीय विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डा. राम चावला की तरफ से कांग्रेस सरकार पर बड़े निशाने साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी शराब बांटकर वोट हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम के खासम खास कांग्रेसी नेता के घर से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब व कांग्रेस के झंडे मिलना एक बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि यह लोग नशे के सौदागर हैं। उन्होंने कहा कि यदि सभी कांग्रेसी नेताओं के घर रेड की जाए तो वहां से शराब अवश्य बरामद होगी।
यह भी पढ़ें : ए.सी.पी. बिमलकांत मामलाः STF के हाथ लगे कई सुराग, खुल सकती हैं नई परतें
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इन मामलों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए और पूरी तरह गहराई से जांच की जाएं यह शराब कहां से आई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here