स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था गंदा धंधा, इस हालत में मिले लड़के-लड़कियां
punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 01:13 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिबः मसाज और स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करवाने के मामले में थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब की पुलिस ने 7 लड़के-लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस संबंधित जानकारी देते हुए सहायक थानेदार बलदेव सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित मलोट रोड नजदीक मौजूद थी तो उन्हें सूचना मिली थी कि मलोट-बठिंडा बाइपास नजदीक पुल के पास बने मसाज और स्पा सेंटर के मैनेजर और मालिक ने कुछ महिलाओं को अलग-अलग राज्यों से लाकर रखा हुआ है, जिनसे मसाज की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करवाता है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आपत्तिजनक हालत में 4 लड़कों और 3 लड़कियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।