Ludhiana में रियल एस्टेट कारोबारी के घर इनकम टैक्स की Raid, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 05:05 PM (IST)

लुधियाना ( गौतम): शहर में गुरुवार सुबह रानी झांसी रोड स्थित कारोबारी  जैन के घर इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने दबिश दी। 

मिली जानकारी के अनुसार विभाग कों सूचना मिली थी कि कारोबारी कि तरफ से बड़े स्तर पर हुंडी पर्ची का कम किया जा रहा है। इस रेड कों पहले हुई रेड के साथ ही जोड़ा जा रहा है।  वहीं रेड का पता चलते ही शहर में अफरा-तफरी मच गईं। टीम में अलग अलग राज्यों के अधिकारी मौज़ूद बताए जा रहे है। पहले हुई रेड के बाद भी जैन काफ़ी चर्चा में रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News