खन्ना में रेल हादसा टला, कलंप टूटने से चलती गाड़ी से अलग हुआ इंजन

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 12:26 PM (IST)

खन्ना(सुनील): भारतीय रेल मंत्रालय में सुधार लाने तथा रेल हादसों पर नकेल कसने के दावे जरूर करता है, लेकिन आए दिन हो रहे रेल हादसे इन दावों की पोल खोलते हैं। ऐसा ही कुछ बीती रात को खन्ना में देखने को मिला। यहां पर एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया, जिसमें हजारों यात्री बाल-बाल बचे। कलंप टूटने से चलती गाड़ी का इंजन ही अलग हो गया। 
PunjabKesari
प्राप्त जानकारी के अनुसार होशियारपुर से दिल्ली जाने वाली रेलगाड़ी जैसे ही खन्ना रेलवे स्टेशन के नजदीक ललहेड़ी पुल के नीचे पहुंची तो चलती गाड़ी का इंजन अलग हो गया। ड्राइवर ने तुरंत इंजन को रोका और इसकी सूचना महकमे को दी। खन्ना से स्टेशन सुपरिंटैंडैंट जी.एस. चावला ने तकनीकी टीम को बुलाकर कलंप को जोड़ा और फिर गाड़ी यहां से अंबाला के लिए रवाना कर दी गई। 

बता दें कि जहां हादसा हुआ वहां साथ ही अनेक घर बने हुए हैं। अगर रेलगाड़ी की रफ्तार तेज होती तो कलंप के निकलने के बाद इंजन अलग होते ही पीछे के डिब्बे पटरी से नीचे उतर सकते थे। नीचे उतरते ही ये डिब्बे रिहायशी इलाके में तबाही मचा सकते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News