रेलवे का कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा कदम, ट्रेन में होगा कोरोना चेकअप

punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 12:31 PM (IST)

जालंधर: कोरोना संकट के बीच रेलवे द्वारा अपने कर्मचारियों के चेकअप के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। यह ट्रेन जालंधर से पठानकोट के बीच दौड़ेगी। इसमें डॉक्टरों की टीम के लिए एक अलग कोच लगाया गया है। इस ट्रेन में सवार डॉक्टरों की टीम छोटे-बड़े स्टेशनों पर काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों का चेकअप करेगी। 

ट्रैन में की जाएगी स्क्रीनिंग 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए लॉकडाउन के कारण देश में फिलहाल ट्रेनों के चलने पर भी पाबंदी लगाई गई है। सभी ट्रेनें 3 मई तक स्थगित की हुई है परन्तु रेलवे के कर्मचारी स्टेशन व रेलवे ट्रैक पर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। इसके चलते इन कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए रेलवे प्रशासन ने डॉक्टरों की एक टीम को उनके चेकअप के लिए बुधवार को रवाना किया। यह डॉक्टरों की टीम उन कर्मचारियों का चेकअप करेगी जो रेलवे लाइनों पर लाइनमैन का काम करते हैं। इनमें सवार डॉक्टर रेल ट्रैक ड्यूटी स्टाफ की काउंसिलिंग करेंगे व उनकी स्क्रीनिंग करके चेकअप किया जाएगा। इस चेकअप से पता चल सकेगा कि कहीं वह कोरोना संक्रमित तो नहीं हैं। यह ट्रेन पेट्रोलिंग के लिए जालंधर से करतारपुर होते हुए पठानकोट जाएगी। गौरतलब ही कि देश में कोरोना का कोहराम बढ़ता जा रहा है। केंद्र से लेकर राज्य सरकारों द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे है ऐसे में रेलवे द्वारा अपने कर्मचारियों का ध्यान रखने के लिए इसे शुरू किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News