रेलवे विभाग ने यात्रियों के लिए ट्रेनों में शुरू की यह मनोरंजन सेवा, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 08:51 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : उत्तर रेलवे की तरफ से वी.आई.पी. ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को रास्ते में सुखद माहौल देने के लिए रेडियो मनोरंजन सेवा की शुरूआत की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार पहले यह सेवा 10 शताब्दियों व वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेनों से शुरू की जाएगी और बाद में इसको बढ़ाया जा सकता है। यात्रा के दौरान यात्रियों का मनोरंजन के लिए रेल विभाग की तरफ से यह नया मनोरंजक प्लेटफार्म शुरू किया है। दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़, अमृतसर, अजमेर, देहरादून, कानपुर, वाराणसी, कटड़ा और काठगोदाम की यात्रा के दौरान यात्रा शुरू करने पर यात्रियों का स्वागत रेडियो संगीत और पारगमन कनेक्टिवटी से होगा। यात्रियों को पूर्ण मनोरंजन प्रदान करने और जिन शहरों की वे यात्रा कर रहे हैं, उनका अनुभव देने के लिए उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल की तरफ से सभी शताब्दी और वंदे भारत ट्रेनों में रेडियो सेवा प्रदान करने के लिए एक अनुबंध किया गया है। 

विभाग का मानना है कि यात्रा के समय संगीत सबसे अच्छा साधन है और अच्छे मूड की संभावनाओं को बढ़ाता है। जिसके चलते ही उत्तर रेलवे यात्री उक्त प्रणाली के माध्यम से एक नई तरह के मंनोरंजन और आनंद की शुरूआत करेगा। विभाग का मानना है कि यह प्रयास यात्रियों को निश्चित तौर पर पसंद आएगा। यह सिस्टम रेडियो के माध्यम से विज्ञापन देने पर आधारित है। मनोरंजन, रेलवे सूचना तथा व्यापारिक विज्ञापन का यात्रा के दौरान प्रति घंटे के आधार पर 50 मिनट व 10 मिनट का होगा और रेलवे विभाग को इससे करीब 43 लाख रुपए रुपए का वार्षिक रेवेन्यू मिलेगा। यह प्रयास दिल्ली मंडल के डिवीजनल रेलवे मैनेजर डिम्पी गर्ग तथा सीनियर डिवीजनल कर्मिशयल मैनेजर प्रवीण कुमार के प्रयासों से किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News