रेलवे के टैक्स माफिया पर शिकंजा, GST विभाग को जारी हुए यह आदेश
punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 10:27 AM (IST)

अमृतसर: रेलवे स्टेशन के टैक्स माफिया पर शिकंजा कसने के लिए सी.जी.एस.टी. (सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स) विभाग व जिला प्रशासन की तरफ से डी.आर.एम. रेलवे के साथ संपर्क साधा जा रहा है, ताकि उन टैक्स माफिया गैंग का पता लगाया जा सके, जो दिल्ली से अमृतसर रेलवे की बोगियों में बिना बिल सामान लेकर आते हैं। इससे पहले भी रेलवे से जानकारी हासिल करने के बाद सी.जी.एस.टी. विभाग ने अमृतसर रेलवे स्टेशन पर लाखों रुपयों का बिना बिल सामान जब्त किया था और भारी जुर्माना भी लगाया था।
विभाग को पुख्ता सूचना मिल चुकी है कि रेलवे स्टेशन के टैक्स माफिया के पीछे 6 से 7 लोगों का गैंग है और इसके किंगपिन के बारे में भी विभाग को पता चल चुका है। यह 6 से 7 लोग पिछले कई वर्षों से रेलवे के जरिए बिना बिल सामान लाने का काम कर रहे हैं और सरकार को टैक्स के रुप में करोड़ों रुपयों का चूना लगा रहे हैं। इनमें से एक-दो माफिया तो ऐसे भी हैं, जो ट्रकों के जरिए भी बिना बिल सामान लाने का काम करते हैं और कई बार ट्रामाडोल जैसी नशीली दवाएं बिना बिल लाने के आरोप में भी पकड़े जा चुके हैं। इस संबंध में अमृतसर जिले के पूर्व डिप्टी कमिश्नर व एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर पंजाब वरुण रुजम ने भी कड़ा संज्ञान लिया है और स्टेट जी.एस.टी. विभाग को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।
रेड की सूचना मिलने पर बोगियों में ही घूमता रहता है बिना बिल सामान
रेलवे का टैक्स माफिया इतना शातिर है कि जब भी टैक्स माफिया को रेलवे स्टेशन पर किसी स्टेट व सेंट्रल विभाग की कार्रवाई की सूचना मिलती है तो टैक्स माफिया रेल बोगियों से बिना बिल सामान को उतारता ही नहीं है। जिस बोगी में बिना बिल सामान आया होता है, उसमें ही माल को पड़ा रहने दिया जाता है और कई बार तो माल बोगियों में ही वापस चला जाता है और एक दो सप्ताह के बाद दोबारा किसी न किसी ट्रेन की बोगियों में माल फिर से मंगवा लिया जाता है, लेकिन इस बार प्रशासन की तरफ से पुख्ता कार्रवाई किए जाने के संकेत मिल रहे हैं, ताकि टैक्स माफिया को खत्म किया जा सके।
कोरोना काल में भी काम करता रहा रेलवे का टैक्स माफिया
सामान्य दिनों में तो टैक्स माफिया सरगर्म रहता ही है, वहीं कोरोना काल में भी माफिया ने जमकर टैक्स चोरी करवाई है। आलम यह रहा कि कोरोना काल में एसेंशियल गुड्स (जरुरी वस्तुएं) वाली बोगी में धड़ल्ले के साथ बिना बिल का सामान मंगवाया गया और जमकर टैक्स चोरी का खेल खेला गया।
बोगियां बुक करवाने वाले के नाम से होगा खुलासा
बिना बिल सामान लाने के लिए जिस व्यक्ति के नाम से रेलवे की बोगियों को किराए पर बुक करवाया जाता है उसके नाम से टैक्स माफिया के किंग का पता चल सकता है और सारा खेल समझा जा सकता है। सी.जी.एस.टी. विभाग की बात करें तो केन्द्र सरकार का विभाग होने के चलते रेलवे भी विभाग की मदद करने को तैयार है और टैक्स चोरी का खेल खत्म करने के लिए विभाग का साथ देने को तैयार है।
विभाग गिरफ्तार कर चुका है कई एजेंट व पासर
लगातार टैक्स चोरी जैसे मामलों में शामिल रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के सी.जी.एस.टी. विभाग के गिरफ्तारी करने के भी सरकारी अधिकार हैं। इस मामले में अभी तक अमृतसर जिले में ही 4 से 5 बड़े टैक्स माफिया की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वैसे भी विभाग के डिविजनल दफ्तर में इस समय ऐसे अधिकारियों की तैनाती हो चुकी है, जो अपनी दिलेरी के लिए कस्टम जैसे विभाग में काफी विख्यात हैं और उनको माफिया का भी डर नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here