Punjab : रेल यात्रियों के लिए अहम खबर, रेलवे ने की इन ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा, जानें क्यों ?

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 11:22 PM (IST)

लुधियाना ( गौतम ) : आगामी सर्दियों के मौसम के चलते नार्दन रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा व ट्रैफिक को देखते हुए अहम कदम उठाया गया है, जिसके चलते नार्दन रेलवे की तरफ से 22 ट्रेनें को रद्द करने की घोषणा की है,  जिसमें फिरोजपुर मंडल के अधीन आती आधा दर्जन के करीब ट्रेनें भी शामिल है। 

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 12241-42 चंडीगढ-अमृतसर-चंडीगढ (रोजाना) 1 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 14503-04 कालका-श्री माता वैष्णो देवी- कालका ( मंगलवार-शुक्रवार) 4 दिसंबर से लेकर 1 मार्च तक, ट्रेन नंबर 14505 -06 अमृतसर-नंगलडैम-अमृतसर ( रोजाना) 2 दिसंबर से लेकर 1 मार्च तक, ट्रेन नंबर 14605-06 ऋषिकेश-जम्मूतवी-ऋषिकेश ( वीकली सोमवार ) 2 दिसंबर से लेकर 24 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 14615-16 लालकुंआ-अमृतसर-लालकुआ ( शनिवार)7 दिसंबर से लेकर 22 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 14617-18 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट (रोजाना) 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक , ट्रेन नंबर 14629-30 चंडीगढ-फिरोजपुर-चंडीगढ रोजाना 1 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी, जब कि ट्रेन नंबर 14681-82 नई दिल्ली- जालंधर सिटी- नई दिल्ली रोजाना अंबाला से जालंधर सिटी तक 1 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News