रेलवे ने मालगाड़ियां की पंजाब में नई बुकिंग बंद की, सरकार बोली सूबे का माहौल खराब होगा

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 09:20 AM (IST)

चंडीगढ़। रेलवे विभाग ने मालगाड़ियों में पंजाब के लिए भेजे जाने वाले सामान की नई बुकिंग भी बंद कर दी है। पंजाब सरकार के दो मंत्रियों सुखजिंदर सिंह रंधावा व तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने रेलवे के इस फैसले का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से राज्य में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। विभाग का तर्क है कि कई मालगाड़ियां सामान के साथ रास्ते में ही खड़ी हैं, जिसकी वजह से बुकिंग बंद की गई है।

रेलवे के फैसले से पंजाब में खेती के लिए जरूरी यूरिया, डीएपी, लोगों की रोजमर्रा की वस्तुएं, कोयला व पेट्रोलियम पदार्थों का कमी बढ़ती जा रही है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि किसान ट्रैक छोड़ चुके हैं और रेलवे विभाग जानबूझ मालगाड़ियां रोक रहा है। सहकारिता मंत्री रंधावा का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब को सबक सिखाने की नीयत से फैसले ले रहे हैं और केंद्र अब पंजाब में माहौल खराब करना चाहता है। उन्होंने दावा किया कि आंदोलन से रेलवे को कोई नुकसान नहीं हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News