पंजाब में बारिश को लेकर ताजा Update, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 11:27 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में बारिश को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। चंडीगढ़ मौसम केंद्र के निर्देशक ए.के. सिंहा का कहना है कि मानसून  धीमा नहीं हुआ है। 7 दिनों में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में रुक-रुक कर  हल्की और भारी बारिश जारी रहेगी।

मानसून सही गति से चल रहा है।  पिछले साल 8, 8 और 10 जुलाई को हमने देखा था कि लगातार 3 दिन बारिश  होने के कारण काफी नुक्सान हुआ था। रुक रुक कर बारिश होने से ग्राउंड वॉटर को अच्छी  तरह रिचार्ज होने का मौका मिलता है, जोकि ज्यादा लगातार बारिश के चलते नहीं हो पाता है। 

12 को हो सकती है भारी बारिश
मानसून ने जुलाई के पहले हफ्ते में जब दस्तक दी। रोजाना बारिश हो रही थी, लेकिन कुछ दिनों से इसमें कमी आई है। लॉन्ग फोरकास्ट को देखते 12 जुलाई को जरूर भारी बारिश के आसार बने हुए है न सिर्फ चंडीगढ़ बल्कि पंजाब-हरियाणा में भी इसके काफी अच्छे चांस है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News