Rain Alert: पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी Update, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल...
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 09:00 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब के कई जिलों में सुबह व दोपहर के समय हुई तेज बारिश से मौसम में अचानक बदलाव आ गया है। साथ ही लोगों के चेहरे भी खिले हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से दिन का तापमान काफी बढ़ रहा था, जिससे सुबह से शाम तक लोगों को पसीना आ रहा था।
अब दिन में जहां गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं रातें ठंडी हो गई हैं। मौसम विभाग ने बारिश की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 5 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। इस बीच पंजाब के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को उठानी पड़ी, जिन्हें बारिश में अपनी फसल मंडियों में लानी पड़ी। इसके साथ ही जिनकी फसलें मंडियों में पहुंच गई थीं, उन्हें भी अपनी फसलों को बारिश के कारण भीगने से बचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।