पंजाब में बारिश को लेकर Latest Update, मौसम विभाग ने जारी की एक और चेतावनी, पढ़ें...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 10:24 AM (IST)

जालंधर:  पंजाब के कई जिलों में  हलकी बुंदाबादी से ठिठुरन का दौर शुरू हो गया है। वहीं अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट के चलते सर्द हवाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आकड़ों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में बारिश पड़ने की संभावना से सर्दी जोर पकड़ेगी, जिससे तापमान में और गिरावट होना तय है। वहीं, बारिश पड़ने की वजह से प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार हुआ है। रात 9 बजे तक प्राप्त हुए आकड़ों के मुताबिक प्रदूषण का स्तर 190 के आसपास रिकार्ड किया गया जोकि बोहत बेहतर नहीं है, लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है। वहीं, सर्दी की बात की जाए तो इस बार सर्दी देरी से आई है लेकिन पिछले 24 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान 5 डिग्री लुढ़क चुका है। तापमान में एकाएक हुई बड़ी गिरावट से सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। जहां पिछले दिनों तक केवल सुबह और शाम को ठंड रहती थी वहीं आज दोपहर के समय सर्दी का जोर दिखा।

मौसम विज्ञान विभाग चंडीगढ़ केन्द्र के आंकड़ों के मुताबिक महानगर जालंधर का अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जोकि कल के तापमान के मुकाबले 6.1 डिग्री की गिरावट ब्यां कर रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री के करीब रहा। वहीं, गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान आज 4 डिग्री रिकार्ड किया गया जोकि राज्य में सबसे कम रहा। वहीं, विभाग यैलो अलर्ट जारी रहेगा जिसके चलते आने वाले दिनों में ठंड के प्रकोप का सामना करना पड़ेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रहे हिमपात का सीधा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। पड़ोसी राज्य हिमाचल से आने वाली सर्द हवाओं के चलते पंजाब में सर्दी तेजी से बढ़ने लगी है। सर्दी के मौसम का आज पहला दिन रहा जब सुर्य के ठीक से दर्शन नहीं हुए, जिसके चलते लोग धूप का इंतजार करते रहे। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कई राज्यों में बारिश होगी जिसका असर पंजाब के मौसम पर भी पड़ेगा। वहीं बारिश पड़ने के चलते धुंध का प्रकोप भी देखने को मिलेगा। आज दिनभर हुई बारिश के बाद शाम को समय देहाती इलाकों में धुंध देखने को मिली, जिससे वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते मौसम का स्तर सुधरने के आसार है, बारिश पड़ने के कारण प्रदूषण नीचे बैठ जाता है, जिससे एयर क्वालिटी में सुधार होता है। वहीं, आने वाले दिनों में गर्मी कपड़ों की बिक्री का जोर भी देखने को मिलेगा।


घने कोहरे के चलते सावधानी अपनाना जरूरी
मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा अगले 2-3 दिन घने कोहरे की चेतावनी दी गई है व सावधानी अपनाने का परामर्श जारी किया गया है। पंजाब के कई जिलों के अधिकतम तापमान में 5 तक की गिरावट दर्ज हुई थी। वहीं, सुबह व शाम को हाइवे पर कोहरा छाया रहा। धुंध के चलते ठंड बढ़ी और ठिठुरन ने प्रभावित किया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक घने कोहरे के चलते सावधानी अपनाना जरूरी है, हाइवे पर विशेष तौर पर अलर्ट रहना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News