Punjab Weather: पंजाब में बदला मौसम, झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 09:20 AM (IST)

पंजाब डेस्कः सावन महीने के दौरान आज तड़के हुई भारी से मध्यम बारिश ने पिछले कई दिनों से पड़ रही तपिश और उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई है। 

उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से बारिश ना होने के कारण गर्मी एक बार फिर अपना पूरा असर दिखा रही थी और तापमान 40 डिग्री के आस-पास फिर से पहुंच चुका था और हुमस कारण लोगों को भयानक गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। 

PunjabKesari

वहीं बारिश के कारण जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं सावन की मुख्य फसल धान की रोपाई करने वाले किसानों के चेहरे भी खिल चुके है, क्योंकि करीब 10-15 दिनों से बारिश नहीं होने के कारण उन्हें धान की फसल पर पानी की पूर्ती करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता था लेकिन सावन महीने हुई बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News