पंजाब में आज से 30 जून तक बारिश का दौर रहेगा जारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 07:50 AM (IST)

लुधियाना (सलूजा): लुधियाना समेत पंजाब के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ 28 से लेकर 30 जून तक बारिश का दौर जारी रहेगा जबकि 28 व 29 जून को भारी बारिश की संभावना है। पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. प्रभजोत कौर ने मौसम के मिजाज बारे जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह से मानसून अपने रंग में नजर आएगा।

लुधियाना में 1.6 मिलीमीटर बारिश हुई जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। केवल 1.6 मिलीमीटर बारिश से ही ललतों पावर सब स्टेशन में टैक्नीकल फाल्ट पडऩे के कारण नगर के दर्जनों इलाकों में बिजली की आंख मिचौली का सिलसिला सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा। इस कारण पावरकॉम को लोड शैडिंग तकनीक से काम चलाना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News