पंजाब में आज से बारिश के आसार, किसानों की बढ़ी चिंताएं

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 02:59 PM (IST)

लुधियाना: किसानों द्वरा अपने बच्चों की तरह पाली गई गेहूं की फसल पूरी तरफ पक चूकी है तथा किसान खेतों से गेहूं को समेट रहे हैं। लेकिन इसी बीच वैज्ञानिकों ने मौसम के फिर से बदलने की भविष्यवाणी की है, जिससे किसानों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने शुक्रवार से राज्य में धूलभरी हवाएं चलने व बारिश की संभावना जताई है। वहीं देश के कई शहरं में पारा 40 डिग्री से पार पहुंच चुका है। जो कि सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि जब भी न्यूनतम तापमान बढ़ता है, तो वेस्टर्न डिस्टर्बेस सक्रिय होता है। यही वजह है कि राज्य में दोबारा से वेस्टर्न डिस्टर्बेस सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते 27 अप्रैल से बादल छाए रहने तथा धूल भरी हवाएं चलने व बारिश होने की संभावना है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News