राजा वडिंग ने केजरीवाल को पत्र लिखकर की यह मांग, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 04:38 PM (IST)

चंडीगढ : पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंद्र सिंह राजा वड़िंग ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिख कर दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पंजाब की बस सेवा फिर शुरू करने की मांग की है। उन्होंने लम्बे समय से लटकते इस मसले के जल्दी हल के लिए मीटिंग का समय भी मांगा है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग ने नवंबर-2018 में पंजाब सरकार की बसों पर हवाई अड्डे तक जाने पर रोक लगा दी थी, जो राज्य के अलग -अलग शहरों से हवाई अड्डे जाने वाले मुसाफिरों को किफायती दरों पर सफर मुहैया कराने के लिए चलाई जा रही थीं। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग ने निजी बस आप्रेटरों को दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक बसें चलाने की मंजूरी दी हुई है। राजा वड़िंग ने कहा कि राज्य का ट्रांसपोर्ट मंत्री होने के नाते लोगों को सस्ता और बढ़िया सेवाएं देना मेरा प्रारंभिक फर्ज बनता है। दिल्ली सरकार की तरफ से लम्बे समय से लटकाए जा रहे इस मुद्दे के हल के लिए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से निजी तौर पर मिलने के लिए समय भी मांगा है। उन्होंने बताया कि इस संबधी पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग पहले भी दिल्ली ट्रांसपोर्ट अथारटी के साथ कई मीटिंगें कर चुका है। मुख्यमंत्री और ट्रांसपोर्ट मंत्री को कई पत्र लिखने समेत कई बार विनतियां भी की जा चुकीं हैं परन्तु कोई लाभ नहीं हुआ। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News