कैप्टन संदीप संधू व पाहड़ा पर कार्रवाई को लेकर बोले राजा वडिंग, दिया यह बयान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 08:53 PM (IST)

चंडीगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन के करीबी व ओ.एस.डी. रहे संदीप संधू और गुरदापुर से विधायक बरिंद्रमीत सिंह पाहड़ा मामले में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने पंजाब सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राजा वडिंग ने कहा कि उक्त दोनों नेताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई बदलाखोरी की भावना से की जा रही है, जोकि बिल्कुल गलत है। बता दें कि कैप्टन संदीप संधू को भी गत दिवस ही विजीलैंस ने लाइट घोटाले मामले में नामजद किया है, वहीं आज गुरदासपुर से कांग्रेसी विधायक पाहड़ा के खिलाफ भी विजीलैंस शिकंजा कसने जा रही है। विजीलैंस ने पाहड़ा से बैंक खातों व अन्य रिकार्ड मांगे हैं जिनकी गहनता से जांच की जाएगी। 

वहीं दूसरी तरफ सी.एम. मान ने इस सारे मामले में कहा है कि हमारी सरकार कानून के मुताबिक काम कर रही है। किसी के भी खिलाफ कोई रंजिशन कार्रवाई नहीं हो रही है। मान ने कहा कि पूर्व कार्यकाल के दौरान जिन्होने घोटाले किए हैं, उन्हें इसका खमियाजा भुगतना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News