चुनाव में टिकटों को बांटने को लेकर राजा वड़िंग का बड़ा बयान
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 12:54 PM (IST)

चंडीगढ़ (अंकुर) : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को और अधिक सशक्त बनाया जा रहा है और वे आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्षों को पार्टी की विभिन्न गतिविधियों की जिम्मेदारी दी जाएगी तथा चुनाव प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में अहमदाबाद में आयोजित 2 दिवसीय आई.सी.सी. सत्र के दौरान कांग्रेस ने एक विशेष प्रस्ताव के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर मुहर लगाई है। तरनतारन में सब-इंस्पेक्टर की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह राज्य में कानून-व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here