लुधियाना वासियों की बड़ी परेशानी को लेकर FB पर Live हुए राजा वड़िंग, किया ये दावा
punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 04:07 PM (IST)

लुधियाना(खुराना): लुधियाना लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने फेसबुक पर लाइव होकर लुधियाना वासियों को बिजली संबंधी आ रही समस्याओं का जिक्र किया है। उनके द्वारा पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को लुधियाना में बिजली के लग रहे अघोषित कटो संबंधी अवगत करवाया गया है और लोगों की बड़ी परेशानियाों का तुरंत समाधान करने संबंधी बातचीत की गई है l
मामले संबंधी बातचीत करते हुए सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने साफ किया कि लुधियाना जैसी औद्योगिक इंडस्ट्री में लग रहे अघोषित बिजली के कटों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा औद्योगिक घरानों बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट एवं कारोबारी वर्ग के साथ ही घरेलू उपभोक्ता बिजली के लग रहे लंबे-लंबे कटों से परेशान है आग उगलती गर्मी के इस मौसम में लोगों को बिजली और पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है l
उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल दौरान पंजाबी वीडियो को 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने शहर पीने का पानी मुहैया करवाया जा रहा था l जबकि मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं बिजली पानी तक उपलब्ध करवाने में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है l सांसद राजा वेडिंग गाने लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी टीम द्वारा जल्द ही लुधियाना जिले में बिजली की निर्विघ्न सप्लाई सहित प्रत्येक प्रकार की मूलभूत सुविधाएं जमीनी स्तर पर उपलब्ध करवाई जाएगी l