लुधियाना के इस इलाके में हुआ Blast, घरों से निकल भागे लोग

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 04:51 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना सलेम टाबरी के अधीन आते 30 फुटी रोड पर आज एक घर में अचानक संदिग्ध हालत में धमाका हो जाने के कारण एक व्यक्ति गंभीर रूप में जख्मी हो गया। उक्त मामले के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ग्रेवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की 30 फुटी रोड पर चर्च वाली गली में एक घर में अचानक कोई धमाका हुआ है। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की पहचान इंद्रजीत सिंह घुम्मन के रूप में हुई है। उसने कुछ दिन पहले ही इस मोहल्ले में मकान लिया था और आज मकान के अंदर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। मौके पर लोगों ने बताया कि कि जब इंद्रजीत सिंह घुम्मन मकान के अंदर से एक थैला उठाकर बाहर गली में रख रहा था तो अचानक थैले में से धमाका हो गया। फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीमे बुलाकर उक्त मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप में घायल इंद्रजीत सिंह घुम्मन डी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती है और खतरे से बाहर है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News