बादल गांव में पकड़ी गई अवैध शराब मामले में राजा वड़िंग ने बादलों पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 02:29 PM (IST)

गिद्दड़बाहा: कांग्रेस के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने गत दिवस ज़िला मुक्तसर के गांव बादल जो कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का पैतृक और रिहायशी गांव है, में पकड़ी गई अवैध और नकली शराब की फैक्ट्री मामले में बादल परिवार को आड़े हाथों लिया है।

गत रात सोशल मीडिया पर लाइव होकर राजा वड़िंग ने कहा कि उक्त शराब की फैक्ट्री जो कि बादल गांव में अवैध तौर पर चल रही थी, में से जाली लेबल, बोतले और अन्य सामग्री पकड़ी गई है जिसकी कार्रवाई एक्साईज विभाग की तरफ से की गई थी। वहीं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल या अन्य कोई भी बादल परिवार इस मामले में कुछ नहीं बोला जिससे साबित होता है कि दाल में कुछ काला है। 

वड़िंग ने अपने फेसबुक पेज पर सुखबीर व हरिसमरत बादल को लिखा है' सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से...अब बताओ नकली शराब बनाने वाले आप के क्या लगते है? वैसे इस मामले पर पूरा दिन अकाली दल द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया।साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार से उक्त मामले की गहराई से जांच करवाकर  असली दोषी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News