CBSE 12वीं की परीक्षाओं को लेकर राजनाथ सिंह कल करेंगे  वर्चुअल मीटिंग, ले सकते हैं बड़ा फैसला

punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 03:30 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): देश में सीबीएसई और अन्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और सचिवों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे। 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बारे ट्वीट करके जानकारी सांझा की है और परीक्षा को लेकर सुझाव भी मांगे हैं। कल होने वाली इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और स्मृति ईरानी भी शामिल होंगी। मीटिंग सुबह 11बजे शुरू होगी। 

उम्मीद की जा रही है कि इस मीटिंग के बाद 12वीं की परीक्षाओं बारे कोई फैसला केंद्र सरकार द्वारा लिया जा सकता है। अभी तक कई स्टूडेंट्स एग्जाम रद करने मांग कर रहे हैं और कई स्टूडेंट्स और टीचर्स एग्जाम करवाने के पक्ष में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News