Sad News: मशहूर पंजाबी सिंगर Rajvir jawanda का निधन, पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 10:59 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जो पिछले करीब 10 दिनों से फोर्टिस अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा था। 

बता दें कि 27 सितंबर की सुबह हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास राजवीर दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ था। बताया गया कि राजवीर अपनी बाइक पर बद्दी से शिमला की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया और उसके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। हादसे के बाद उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां राजवीर को कार्डियक अरेस्ट भी हुआ, जिसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News