...तो बच जाते Rajvir Jawanda, "बेटी कहती रही पापा, हमें धोखा मत देना.."
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 11:10 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा के अंतिम संस्कार के बाद कई बातें सामने आ रही है। दरअसल, राजवीर जवंदा 11 दिन तक अस्पताल में इलाज के दौरान लगातार जीवन और मौत की जंग लड़ते रहे।
सिंगर रेशम अनमोल ने बताया कि जवंदा का दिमाग इलाज के दौरान रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा था, और इसी कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उनकी बेटी हेमंत कौर हर दिन पिता से मिलने आती और उनसे कहती, "पापा, हमे धोखा मत देना।" अनमोल ने आगे बताया कि जवंदा की पसलियां और रीढ़ की हड्डी गंभीर रूप से डैमेज हो गई थी। डॉक्टरों के अनुसार स्पाइन या रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन तब ही संभव था जब दिमाग सक्रिय होता, लेकिन उनके दिमाग ने रिस्पॉन्स नहीं दिया। आधुनिक तकनीक से आर्टिफिशियल हड्डी डाली जा सकती थी, लेकिन दिमाग का काम करना जरूरी था। वहीं राजवीर जवंदा के निधन ने पंजाबी संगीत जगत को झकझोर दिया है, लेकिन उनके गीत और योगदान हमेशा याद रहेंगे।
पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की मौत से जुड़ा एक अहम मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। दरअसल, यह मामला सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता नवकिरण सिंह द्वारा दायर याचिका के जरिए हिमाचल हाईकोर्ट में लाया गया है।