Jalandhar के वाहन चालकों के लिए Alert, Main रास्ते पर जाने से पहले देखें Video
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 02:32 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जालंधर में एक और जहां आज सुबह से लगातार हो रही बारिश ने लोगों के कामकामज प्रभावित किए है तो वहीं, शहर की कुछ आधी-अधूरी बनी सड़कों ने बारिश में लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी है।
जी हां, वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मैनब्रो चौक से श्री गुरु रविदास चौक और इसके आस पास लगते मार्ग प्रभावित है, दरअसल मैनब्रो चौक से श्री गुरु रविदास चौक पर सड़क के एक हिस्से पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे सारा ट्रैफिक केवल एक साइड से होकर गुजर रहा है।
इस वजह से लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है और आसपास के इलाके भी प्रभावित हो रहे हैं। अगर आप भी इस और का आने की सोच रहे है तो जरा सावधान क्योंकि यहां आपको ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है।